क्या आपको पता है कि चेहरे को धोने का क्या है सही तरीका?

27 Jun 2015 |  804

बेशक आपको ये पढ़कर अटपटा लगे कि चेहरा धोने की भी कोई तकनीक होती है। लेकिन आपको जानकर शायद आश्चर्य हो चेहरा धोते हुए भी लोग कई गलतियां करते हैं। जानिए, चेहरे को धोते समय किन बातों खास ख्याल रखना चाहिए। फोटोः गेटी इमेजहमेशा इस बात का ध्यान रखें कि चेहरा साबुन या बॉडीवॉश से ना धोएं क्योंकि चेहरे की त्वचा बाकी अंगों के मुकाबले काफी संवेदनशील होती है।