62 अमीर लोगों के पास है दुनिया की आधी आबादी के बराबर दौलत
इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि दुनिया के 62 अमीर लोगों के पास जितनी संपत्ति है, उतनी इस दुनिया के आधे लोगों के पास है। एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, साल 20
18 Jan 2016 | 1475
लंदन : इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि दुनिया के 62 अमीर लोगों के पास जितनी संपत्ति है, उतनी इस दुनिया के आधे लोगों के पास है। एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से लेकर अब तक अमीर और अमीर होते गए जबकि गरीब बेहद और गरीब हो गए। अमीरों और गरीबों के बीच की खाई बढ़ती गई। इस रिपोर्ट के तथ्यों पर गौर करें तो दुनिया भर के आधे संसाधन और दौलत पर सिर्फ 62 लोगों का कब्जा है। यह रिपोर्ट ऑक्सफैम इंटरनेशनल की ओर से तैयार किया गया है। ऑक्सफैम ने इसे 'एन इकॉनोमी फॉर द 1%' नाम से इस रिपोर्ट को पेश किया है। इस संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक 62 सबसे अमीर लोगों की ...