सहवाग के ट्वीट से भड़के पाक क्रिकेट फैन्स

वीरू ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाक मैच पर चुटकी ली थी

07 Jun 2016 |  533

नई दिल्ली। पहले मैदान में और इन दिनों कमेन्ट्री में आग लगाते भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने इस बार अपने ट्वीट से पाक फैन्स के पसीने छुड़ा दिया है. सहवाग ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले मैच पर चुटकी लेते हुए पाक प्रशंसकों से अपने घर की टीवी नहीं तोड़ने की अपील की है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि अरे वाह भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक साल बचा है। मैं पाकिस्तानी भाइयों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वो अपने टीवी सेट्स ना तोड़ें। हार जीत लगी रहती है। सहवाग के इस ट्वीट पर एक तरफ जहां पाक क्रिकेट फैन्स भड़क गए वहीं भारतीय फैन्स ने सहवाग को इस ट्वीट पर उनका बचाव किया।

ट्रेंडिंग