केजरीवाल के बदनाम एम.एल .ए पर पत्नी ने लगाया घरेलु हिंसा का आरोप

केजरीवाल के ही महिला आयोग ने भेजा समन

18 Jul 2016 |  486

दिल्ली के कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार फिर से गलत वजहों से चर्चा में हैं. इस बार उनपर उनकी ही पत्नी ने घरेलु हिंसा का गंभीर आरोप लगाया है .विधायक की पत्नी ने ही उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने समन भेजा है. दिल्ली महिला आयोग मे विधायक की पत्नी की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की और विधायक मनोज कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया. समन मिलने पर विधायक सोमवार को महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे. फिलहाल विधायक से पूछताछ जारी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के खिलाफ केस दर्ज हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार के इशारे पर उनके विधायकों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. मनोज कुमार परे इससे पहले धोखाघड़ी और गलत तरीके से जमीन पर कब्जे को लेकर दिल्ली पुलिस में केस दर्ज है. पिछले साल दिल्ली पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार भी किया था. अब विपक्ष केजरीवाल से सवाल पूछ रहा है कि क्या विधायक की पत्नी भी मोदी जी के कहने से ही उनपर आरोप लगा रही है क्या? उधर दिल्ली महिला आयोग भी दिल्ली सरकार के अन्दर काम करती है जिसने इस मामले में जांच कर मनोज कुमार को समन भेजा है.

ट्रेंडिंग