अब पायें पैन और टैन नंबर एक दिन में
सरकार ने शुरू की ऑनलाइन सेवा
23 Jul 2016 | 1832
आम आदमी और व्यवसायिकों के लिए सरकार ने अच्छी खबर दी है. अब आपको पैन नंबर के लिए 15-20 दिन का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. वित्त मंत्रालय से शुक्रवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक आवेदकों को पैन और टैन नंबर शीघ्र आवंटित करने के लिए एनएसडीएल और यूटीआईएसटीएल के पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) का उपयोग होगा और वैध ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद एक दिन के भीतर आवेदकों को पैन और टैन नंबर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
मंत्रालय के मुताबिक एनएसडीएल ने अपने पोर्टल पर व्यक्तिगत पैन नंबर के आवेदकों के लिए आधार संख्या से जुड़ी एक ई-हस्ताक्षर आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध करायी है। इसमें तीन-चार दिन के अंदर पैन नंबर दे दिए जाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस तंत्र को आधार संख्या के डाटा बेस से जोड़ दिया गया है। पैन नंबर के लिए जैसे ही आधार संख्या का उपयोग किया जाता है, आयकर विभाग संबंधित व्यक्ति के आधार डाटा बेस से जानकारी ले लेता है और उसे कई झंझटों से मुक्ति मिल जाती है।