प्रियंका चोपड़ा नहीं, सोनाक्षी सिन्हा निभाएंगी अमृता प्रीतम का किरदार

07 Oct 2014 |  331

फिल्म 'मैरी कॉम' की सफलता के बाद प्रियंका चोपड़ा के पास एक और बायोपिक का ऑफर आया. बड़े पर्दे पर मशहूर साहित्यकार और कवयित्री अमृता प्रीतम का रोल निभाने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. अब यह रोल सोनाक्षी सिन्हा की झोली में गिरा है. सोनाक्षी सिन्हा पहली बार किसी बायोपिक में काम करने वाली हैं. उनके हीरो की तलाश अभी जारी है. क्योंकि इरफान खान ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है. फिल्म में उर्दू कवि और गीतकार साहिर लुधियानवी के किरदार के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था. यह फिल्म अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी के रिश्तों पर आधारित है. अमृता प्रीतम ने अपनी आत्मकथा 'रसीदी टिकट' में इसका जिक्र किया है. हालांकि अमृता प्रीतम के घरवालों ने फिल्म का विरोध किया है. उनका मानना है कि प्रीतम कभी भी अपनी आत्मकथा पर फिल्म बनाए जाने के पक्ष में नहीं थीं. साहिर लुधियानवी ने फिल्म 'प्यासा', 'दाग', 'कभी-कभी' जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं. भारत सरकार की ओर से 1971 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था. अमृता प्रीतम की लिखी 'पिंजर' पर इसी नाम की हिन्दी फिल्म बनी है.